ब्यूरो रिपोर्ट
एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर शिक्षा विभाग का उड़ा रहे है धज्जियां
शिक्षा विभाग मूकदर्शक
रायपुर.. मामला ग्राम पचायत खम्हरिया की है जहा, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक तुलसी दास मानिकपुरी के द्वारा कथित तौर से शिक्षिका रजनी बंजारे को शाररिक ,मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाते लिखित शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू के पास किया गया था ।जिन्हे संज्ञान में लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा विभाग में प्रस्तुत किया। जिनके मद्देनजर तत्काल कार्यवाही करते हुए खम्हरिया स्कूल मीरचिद संलग्न किया गया। पर शिक्षा विभाग के आदेश का अवहेलना कर प्रतिदिवस शिक्षक उपस्थित पंजी में हस्ताक्षर कर रहे है ज्ञात हो की स्कूल से उन्हें रिलीव किया जा चुके है पर मनमानी करते हुए आज भी सकूल में जमे हुए है।
कलेक्टर जन दर्शन में किया गया शिकायत
सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रधान पाठक तुलसी दास मानिकपुरी को शिक्षा विभाग ने स्कूल से स्थानातरण कर दिया पर नियम ,पर आदेश का अवहेलना कर स्कूल में रहकर तांडव मचा रहा है जिनसे रंग आकार शाला विकास समिति के जन दर्शन में न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है की आदेश का अवहेलना करने के बाद क्या निर्णय लेती है।