छहछहग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)छग
छग ब्युरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली:-कोरोना वायरस के महामारी से आज पूरे देश सहमे हुवे है,वही हम बात करें छत्तीसगढ़ के ,कुछ दिन पहले प्रदेश कोरोना मुक्त महसूस कर रहे थे,,पर कटघोरा में संक्रमित मिलने से पुनः अफरा तफरी मच गया,, इसी तरह से देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुवे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर से 3 मई तक लॉक डाउन करने के ऐलान किया गया जिनसे धारा 144 का पालन करने के शक्त आदेश दिया गया
पर अब जन धन पैसे निकालने के लिए लोगो के भीड़ उमड़ पड़ी है,, 144 धारा के तहत एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते पर,, बैंकों में सैकड़ो लोग एक जगह इकट्ठे होकर पैसे निकालने के चक्कर मे शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है,, जब प्रातः मीडिया कर्मी बरेला पहुचे तो वहाँ के पंजाब नेशनल बैंक बरेला में पब्लिक के खाफी भीड़ व हो हल्ला देखा गया जो कि धारा 144 की उलंघन किया जा रहा था ,बैंक प्रबंधक भी स्थिति को सम्हाल नही पा रहा था,, वही पर लगे चेक पोस्ट पर तैनात,प्रधान आरक्षक राजा राम साहू, आरक्षक वीरेंद्र कुमार खुटे, आरक्षक गणेश परस्ते को स्थिति सामान्य करने की बात कही गई ,इस पर तुरंत प्रधान आरक्षक राजराम साहू ने सभी को बैंक से दूर किया तथा सभी के पास बुक जमा कराकर एक एक ब्यक्ति को बैंक के अंदर जाने के लिए कहा गया,,साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए आदेश दिया,,
वही चेक पोस्ट के बात करे तो जरहगांव पुलिस टीम बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग के पास चेक पोस्ट लगाया गया है जहाँ कड़ाई से पूछताछ ,पास की जांच व रजिस्टर में एंट्री कराया जा रहा है,,