तखतपुर नगर में क्रिसमस पर्व धूमधाम से किया गया सेलिब्रेशन

ब्यूरो रिपोर्ट

नगर में क्रिसमस पर्व धूमधाम से किया गया सेलिब्रेशन

गीत संगीत के साथ यीशु मसीह जन्म का दिया गया संदेश

तखतपुर . नगर के सी एन आई चर्च में रेव्ह नवीन मसीह,मिशन कंपाउंड डिसाइपल चर्च में पास्टर आशीष दान बंगला पारा डिसाइपल चर्च में पास्टर हारून मसीह के अगवाई हर्षौल्लास के साथ यीशु मसीह जन्मोत्सव का सेलिब्रेशन किया गया।

इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने चर्च पहुंचकर मसीही जनों को बधाई दिया ।सीएनआई चर्च में आराधना का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आराधना का कुशल संचालन अर्चना स्काट के द्वारा किया गया ।क्रिसमस पर्व के मुख्य वक्ता रेव्ह नवीन मसीह ने बताया कि यीशु मसीह के नाम मतलब हम बचाये गए जिसने इसी मसीह को वह पाया इसके अंदर आनन्द है,,

इस बात को स्मरण दिलाया है मनुष्य जाती के लिए बालक बनकर इस संसार में आया है,प्रभु का मतलब एक अभिसिक्त जन को परमेश्वर को इस धरती में भेजा जो बचाता है। यीशु मसीह का जन्म मानव जीवन के उद्धार के लिए हुआ उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर्व केवल औपचारिकता नहीं है अपितु स्मरण यह दिलाता है कि हरेक मनुष्य के हृदय में यीशु जन्म ले ताकि उनकी जीवन निर्मल और पाप रहित होकर उद्धार के मार्ग में चलकर अंत के समय में उद्धार को पाए ताकि यीशु का इस संसार में जन्म लेना सार्थक साबित हो । आराधना के दौरान गीत संगीत,नृत्य कविता पाठ पवित्र बाइबल वचन पाठ कर क्रिसमस सिलेब्रेशन किया गया

इस अवसर पर समस्त मसीही जन एक दूसरे से गले मिलकर मेरी क्रिसमस की बधाईयां दी। इस अवसर पर रेव्ह आनंद मसीह, रेव्ह जे आर पॉल,एम प्रसाद,पी सी जूलियस, प्रदीप स्काट,मनीष प्रसाद , पास्टर सैमुएल दास,बटी बेनेट, नीलेश दिन,अजय लूथर, संजीत नथानिएल, हरेंद्र प्रसाद,विपिन दयाल,अमित मसीह,हरेंद्र प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद,

संदीप खांडे,डॉ संदीप चरण, रोजवेल राज, अमित स्काट,अभिषेक अमरजीत पन्ना, संकेत सैमुएल, समित सैमुएल आशीष राज पाल,प्रवीण  दयाल,प्रीतम सिंह,डॉ मधुकर बेनेट,संजय लूथर, पी बेनेट ,संजीव प्रकाश,विवेक बेनेट,विवेक मसीह ,योहान माथुर,नितेश एंड्रूज महिला सभा अध्यक्ष अर्चना स्काट,  एसपी सैमुएल,शिप्रा सैमुएल,निशा विशन,किरण प्रसाद,मंजू जान,मीना नथानिएल,संडे स्कूल सुप्रिटेंडेंट  श्रुति प्रसाद,सिंधिया रानी,ममता पन्ना,विनीता मीरेके साथ सैकड़ों मसीजन मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

  36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ सफल समापन।

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट  36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ सफल …