ब्यूरो रिपोर्ट
अवैध शराब ब्रिकी करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार
अवैध शराब बिक्री करने वाला 01 गिरफ्तार ।
जप्त शराब की मात्रा – 105 ली. कच्ची महुआ शराब
गिरफ्तार आरोपी-
जोहन बंजारे पिता भऊराम बंजारे उम्र 40 साल निवासी ग्राम बीजा थाना तखतपुर
तखतपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनाँक 18-01-2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बीजा का जोहन बंजारे भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में जोहन बंजारे के कब्जे से 105 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) 59 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।उ
उक्त कार्यवाही में – एएसआई भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, राजकुमार श्याम, रामलाल सोनवानी, प्रकाश ठाकुर एवं म.आर. विभा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।