ब्यूरो रिपोर्ट
बेलपान मेन रोड से लगे BSNL टावर के अंदर घुसकर EXITE कंपनी 09 नग बेटरी चोरी करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
खरीदने वाले को तखतपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफतार
चोरी के चंद घंटो के अंदर मशरूका सहित पकडे गये चोर
चोरी हुए सामान की शत प्रतिशत की गई बरामदगी।
तखतपुर .. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को बीएसएनएल आफिस से 09 EXITE कंपनी की नई बैटरी चोरी के प्रार्थी समीर कुमार भगत की रिपोर्ट पर थाना तखतपुर मे धारा 305, 331 (4) BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेशसिंह द्वारा तत्काल आरोपियों के गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अचर्ना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्वझ मे टीम गठित कर घटना स्थल के आस पास का बारिकी से निरीक्षण कर लोगो से पुछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के संदेही आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ किया गया जो उक्त आरोपियों द्वारा चोरी करना एवं चोरी गये मसरूका को यश कसार बर्तन दुकान वाले के पास बेचना बताये। आरोपीगणों के कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त समाग्री पाना पेंचीस कटर आरी तथा यश कसार के कब्जे से चोरी गये सम्पती 09 नग EXITE को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण पर भेजा गया।
उक्त् कार्यवाही मे तखतपुर थाना स्टानफ एवं सायबर सेल बिलासपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
शिवा देवार पिता लक्ष्मेण देवार उम्र 22 साल सा0 कालेजपारा तखतपुर – रोहित कुमार बिंद पिता सुरेश बिंद उम्र 27 साल सा0कालेजपारा तखतपुर – बीरू देवार पिता दिलबहार उम्र 35 साल सा0 कालेजपारा तखतपुर- छोटू उर्फ दुर्गेश सतनामी पिता हीरालाल उम्र 29 साल सा0 कॉलेजपारा तखतपुर- स्माईल मसीह पिता सुनील मसीह उम्र 24 साल सा0 कालेजपारा तखतपुर – यश कसार पिता सुनील कसार उम्र 22 साल सा0 कैलाश नगर तखतपुर के पास
– 09 नग EXITE कंपनी का बेटरी किमती 160000 रूपये जप्त किया गया।