ब्यूरो रिपोर्ट
नपा बरेला में कांग्रेसियों ने की दावेदारी पेश
मुंगेली..नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत बरेला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विशेष बैठक बुलाई गई जहां इच्छुक दावेदारों की काफी भीड़ लगी रही कांग्रेसियों ने नवगठित नगर पंचायत का प्रथम निर्वाचन को लेकर काफी उत्साह पूर्ण दावेदारी पेश की। दावेदारों की बैठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा बरेला पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जरहगांव पर्यवेक्षक आत्मा सिंह क्षत्रि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजीत बनर्जी एवं नगर वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल सिंह बिसेन जनपद सदस्य लोकेश सिंह बिसेन के उपस्थिति में दावेदारों को बैठक ली गई इस दौरान उपस्थिति दावेदारों से वन टू वन जानकारी पूछी गई।
नगर पंचायत बरेला के अध्यक्ष पद हेतु कृष्ण कुमार यादव तथा जीवराखन पटेल ने दावेदारी पेश की है इसी तरह पार्षद पद हेतु वार्ड 1-जोहन पटेल,वासुदेव पटेल, 2 से देहुती पटेल 3 से रूखमणी लाल टंडन 4 तूला राम पटेल , जीवराखान पटेल 5 से पवन पटेल 6 से कन्हैया धुरी हेम साहू 7 अमित बिसेन 8 नेतराम धुरी हनीफ खान राजा पटेल 9 से ढेलाऊ केवट 10 से अमित 11 से मनोज धुरी 12 रामनाथ धुरी 13 हेतराम धुरी 14 प्रिया गुप्ता 15 से सरोजनी यादव ने दावेदारी पेश की है इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने कहा कि बरेला ,जरहागांव नवगठित नगर पंचायत है जहां कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी वर्चस्व कायम करना है इसी कड़ी में जनपद सदस्य लोकेश सिंह बिसेन ने कहा कि बरेला ,एवं जरहागांव काग्रेस का गढ़ रहा है जिसे नगरी निकाय चुनाव में सभी कांग्रेसी मिलकर जीत हासिल कर सार्थक साबित करना है जिसके लिए अभी से कमर कस लें।इस अवसर पर मुख्य रूप से शेख सलीम, किशन धुरी,रवि यादव, जितेंद्र यादव,बसीर खान,अनिल पटेल,रामवतार यादव, श्रवण पटेल,पुनीत पटेल, राजू पटेल,सुखदेव पटेल,मदन पटेल,मोहन पटेल,भोजवा राम पटेल,धीरज पटेल, ओमकार पटेल, ईश्वर पटेल,मानू पाटले, टेकलाल निर्मलकर के साथ अनेक कांग्रेसी जन मौजूद रहें।