Breaking News

गैस सिलेंडर में कालाबाजारी,,व144 के उलंघन पर बिलासपुर पुलिस ने किया तगड़ा कार्यवाही,

छग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

 बिलासपुर संभाग में अनिवार्य सेवा के तहत जनता के घरेलू गैस सलेंडर की मात्रा काम करके बेचने वालों के विरुद्ध पहली कार्यवाही

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रतिकूल परिस्थितियों में अनिवार्य सेवा को प्रभावित करने वाले के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई

डिलीवरी के पहले गैस सिलेंडर की मात्रा काम करके जनता को प्रदाय करना

एजेंसी के सीलबंद कैंप को बारीकी से निकालकर गैस की अदला-बदली करने के बाद फिर से सील बंद कर देते थे

प्रत्येक सिलेंडर के बदले 700-800 रुपे कमाते थे

4 आरोपियों से दो ऑटो में 30 सिलेंडर  जप्त जिसमे कुछ सिलेंडर  में मात्रा कम कर दी गई  एवम कम की गई गैस को खाली दूसरे सिलेंडर में भरकर फर्जी तरीके से बेचने का प्रयास किया जा रहै  था

 जप्त  माल की कीमत करीब ₹50000 आंकी गई है

बिलासपुर:- प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस पुराना वाले संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण जिला प्रशासन के साथ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर प्रयास कर रही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान ओम प्रकाश शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान यादव के मार्गदर्शन में जनता की सुरक्षा को देखते हुए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को जुझार पर सूचना मिली की मिनी बस्ती जरा भाटा के कुछ लोग अनिवार्य इंधन सेवा घरेलू गैस सिलेंडर की मात्रा को किसी अवजार सेे  कम करके दूसरे खाली सिलेंडरों में हर कर घर घर में डिलीवकरी,कर तत्काल  घटना   स्थल पहुच कर सुसरे सेलेेण्डर में

डाल रहे थे जिसे चालक सहित पकड़ा गया कि चुकी संपूण बिलासपुर में144 धारा लागू  एवम राशन ईंधन द्छोडकर अन्य सेवाएं प्रबंधित है,इसी बीच  गैस के  सिलेंडर में  मात्रा कम करने  बेचने के आरोपियों  के खिलाफ  धारा 188,285 तहत अपराध होना पाया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में थानां  प्रभारी परिवेश तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, तदवीर,संतोष नेताम के विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …