गांव के बच्चों में भी होती है, प्रतिभा ,बस तरासने वाले चाहिए

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

सन फ्लावर इंग्लिश स्कूल भथरी में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित


विद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यालय के मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सतरंगी छटा के बीच नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं का सामाजिक जीवन के विभिन्न सरोकारों से जुड़े मानवी के अनछुए पहलुओं से सराबोर नृत्य नाटिका भाषण कविता का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों को दर्शकों ग्रामीणों की खूब तालियां बटोरी।

[

कार्यक्रम में साक्षी दिवाकर श्री कृष्ण एवं प्रिया पटेल राधा कि स्वांग रच कार्यक्रम में समा बांधा ,इस दौरान कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा में दीप जलाकर मंचस्थ समस्त अतिथि गण के द्वारा किया गया,

तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को खूब वाह वाही लूटी,
कार्यक्रम के अंत मे भब्य सम्मान समारोह किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं व अभिभावकों के साथ जरहागांव थानां प्रभारी के एन आदित्य का सम्मान किया गया गया,, नन्हे कलाकारों को थाना प्रभारी के. एन आदित्य के कर कमलों से प्रस्सति पत्र व गिफ्ट हैम्पर वितरण कर छात्रों के हौशले को बुलंद किया, कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन शाला के प्राचार्य श्रीमती एस रानी के द्वारा किया

गया कार्यक्रम में शाला विकास समिति से घुराउदास

देवांगन मकराल यादव, कन्हैया पटेल,राकेश साहू, राजू पटेल,राजेश साहू,छन्नू पटेल का विशेष सहयोग रहा, शाला के प्राचार्य एस रानी, प्रीति दुबे, एवन कुमार,अलिश डेनियल,नैनका लहरे,ई कुमार जकाउ,किशन तिवारी के मुख्य भूमिका रही। इस मौके पर सैकड़ो ग्रमीण जन उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …