फेस बुक आई डी से डॉ भीमराव अंबेडकर जी की आपत्ति जनक पोस्ट करने वाला आरोपी चढ़ा थाना सिविल लाइन पुलिस के हत्थे,,

छग  ब्यूरो पी बेनेट( 7389105897)

फेस बुक आई डी से डॉ भीमराव अंबेडकर जी की आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण जिला प्रशासन के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर प्रयास कर रही है ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आरएन यादव के मार्गदर्शन में जनता की सुरक्षा को देखते हुए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच सिविल लाइन थाना में प्रार्थी सारंग राव होने के द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया गया, जिसमें आरोपी आकाश वर्मा नामक एक फेसबुक यूजर द्वारा अपने फेसबुक आईडी से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है जिसे आरोपी के द्वारा बियर के बोतल के ऊपर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का चेहरा है एक अत्यंत अपमानित किया था ।जिसे थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी के द्वारा तत्काल आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया ,विवेचना सामाजिक  शांति बनाने हेतु  लॉक डाउन के  पालन कराने के साथ-साथ आरोपी को 24 घंटे के अंदर जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

संपूर्ण    कार्यवाही में  निरीक्षक परिवेश तिवारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भारद्वाज आरक्षक गोविंद शर्मा दीपक उपाध्याय अहम योगदान रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet bisexual women source in your area and begin connecting

🔊 Listen to this Meet bisexual women source in your area and begin connecting Finding …