लॉक डाउन में लोग गैस के लिए परेशान तो अब्दुल गफ्फार कर रखा था जमाखोरी, पुलिस ने किया जप्त
April 19, 2020439 Views
छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आरोपी गैस सिलेंडर एवं केरोसिन की कर रहा था जमा खोरी
बिलासपुर:-पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश नगर व्यापार में आरोपी अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल रकजक40 साल साकिन गणेश नगर ऐसे समय मे समूचा विश्व 19 बीमारी महामारी के प् प्रकोपके साथ-साथ महामारी बीमारी से जूझ रहा है के समय सामान्य एवं जमा कर रखा है तथा मौके का फायदा उठाकर लाभ कमाने की सोच रहा है जिससे उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय शांत कुमार साहू थाना प्रभारी श्री के नेतृत्व में टीम त्वरित करवाई करते हुए मौके पर पहुंची और आरोपी अब्दुल गफ्फार पिता
अब्दुल रज्जाक उम्र 40 साल साकिन गणेश नगर सिरगिट्टी के घर पहुंचकर उसके घर की सघन तलाशी ली गई उसके घर में जमा कर रखे हुवे 15 नग गैस सिलेंडर, 400 लीटर केरोसिन पाया गया जिसे सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जप्त किया गया ,आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 3,7 एवं 188 भादवी तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।