लॉक डाऊन के धज्जियां उड़ाकर सिगरेट बेचकर भीड़ इकट्ठा करने वाले अरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर सिरगिट्टी:–कंपनियों के सिगरेट बेचकर घड़ी कट्ठा करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सिरगिट्टी पुलिस ने किया कार्यवाही
सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा आवागमन करने वालों तथा दुकानदारों को समझाइश देकर नियमों का पालन कराया जा रहा था। कि जो इस दौरान पेट्रोलिंग के कर्तव्य पान के दौरान सभी आम जनों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु घर में रहने हेतु माइक के माध्यम से संदेश दिया जा रहा था बताया जा रहा था कि सभी नागरिक घर में रहेंगे बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति हेतु बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देश का पालन करेंगे घर के बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति अपना पहचान पत्र रखेंगे चेहरा पर मास्क लगाकर रखेंगे किंतु इस दौरान देखा गया कि मरी माता मंदिर के पास सिरगिट्टी में शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए वहीं पर पान मसाला गुटखा सिगरेट पैकेट विक्रीकर इकट्ठा कर रहे थे जो की शासन के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई किंतु किंतु आरोपियों के द्वारा पालन न करते हुए म मानव जीवन स्वास्थ्य सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहे थे और समझाने पर हंगामा कर रहे थे अरोपिब के कब्जे से 53 पैकेट वंश पान मसाला गुटखा एवं 8 पैकेट विभिन्न कंपनियों के सिगरेट जप्त किया गया है अरोपियोब के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …