राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..
अब बाबा की कुटिया को चोरों ने बनाया निशाना,लाखों रुपए की चोरी की रतनपुर पुलिस कर रही जांच………..
बिलासपुर…..नगर के काका पहाड़ के पास में एक बाबा की कुटिया है । जहां पर लाक डाउन के दौरान अज्ञात चोरों ने सुने कुटिया में धावा बोलकर सोने चांदी की मूर्ति के साथ पीतल तांबा कांसे के बर्तन, राशन तेल समेत लाखों रुपए के सामान को पार कर दिया। जिसकी महंत ने रतनपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।
श्यामसुंदर दास महंत काली कमली वाले बाबा पहाड़ के नीचे कुटिया में रहते हैं जो कि यज्ञ और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए 3 माह पूर्व चले गए थे । जहां लाक डाउन के चलते वह रतनपुर कका पहाड़ नहीं आ पाए।जिसकी देखरेख के लिए उन्होंने ग्रामीण को नियुक्त कर दिया था।जो कि रोजाना देखरेख पहुंचकर करते थे।प्रतिदिन की भांति वो 27अप्रैल को भी सुबह पहुंचे । जहां पर देखा की कोई दरवाजे का कुंदा उखाड़ कर बाबा की कुटिया से अंदर रखे सोने-चांदी की मूर्ति बर्तन कपड़ा राशन तेल को पार कर दिया है । जिसकी सूचना उन्होंने बाबा को दिया । तब बाबा अपने कुटिया में 29 अप्रैल को पहुंचे । जहां पर सामान अस्त-व्यस्त पडा़ हुआ था।जहां पर अज्ञात चोरों ने सुने कुटिया का फायदा उठाकर दरवाजे का गुर्जर उखाड़ कर दो गिलास, दो कटोरी,दो थाली,एक छत्र,एक मुकुट,दुर्गा मूर्ति छोटा चांदी,विष्णु मूर्ति छोटा,श्री यंत्र बढ़ा सोने का, चार बड़ा गंज, चार बड़ा प्रात,एक कड़ाही, गगरी 3 नग, गंजी एक नग पीतल, 5 क्लस तांबा,दो लोटा, दो थाली, चार कमंडल कांसे, स्फटिक माला, रुद्राक्ष माला, मूंगे के पांच मालाओं के साथ एक टीपा तेल, राशन सामग्री, कपड़ा पार कर दिया था । जिसकी कीमत लाखों रुपए करीब बताई जा रही है महंत की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दिया है ।