जहाँ कोरोना के खौफ से लोग घर से बाहर नही निकल रहे है,,पर जिला अस्पताल मुंगेली में आप्रेशन से हुआ जुड़वा बच्चा,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिला अस्पताल मुंगेली में आपरेशन से हुये जुड़वा बच्चे

मुंगेली / सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि कोरोनाकाल मे जहां पुरी जनता लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर रही है। जहां कोरोना के खौफ से लोग घरों से बाहर नही निकल रहें, जिस जगह मे कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। वहाॅ पे समस्त डाॅक्टर एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजो की सेवा मे लगे हुये है चाहे वो अस्पताल के मुखिया हो, विशेषज्ञ हो, आपातकालीन चिकित्सक हो, चिकित्सा अधिकारी हो, स्टाफ नर्स हो या कोई भी कर्मचारी हो सभी ईमानदारी के साथ अपनी सेवाये प्रदान कर रहें है।
इसी बीच 30 अप्रैल 2020 को रात 07ः50 बजे चिकित्सकों की टीम जिसमे डाॅ. रश्मि भुरे (एनेस्थेटिक), डाॅ. प्रियंका जांगडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं समस्त ओ.टी. स्टाॅफ के द्वारा मुंगेली मे रहने वाली सवाना साहू उम्र 38 वर्ष दर्द से कराहती हुई गर्भवती महिला जिसके गर्भ में जुड़वा बच्चों की स्थिति उल्टी थी व गर्भवती महिला में खुन की अत्यधिक कमी व उम्रदराज थी चिकित्सकों के द्वारा जिला रक्त कोष से रक्त की तत्काल व्यवस्था करते हुये सफलता पूर्वक आपरेशन के माध्यम से जुड़वा बच्चे व माॅ दोनो के जान की रक्षा कि। जिससे उसके परिवार जनों में हर्ष है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …