टीआई शरद चन्द्रा ने गुम बच्ची को दो घंटे में मिला दिया उसके माता- पिता से,,

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

 सुबह चार साल की बच्ची गुम हो गयी थी. जिसका प्रकाशन isb 24 news  में किया गया था, बच्ची को थाना लेजाकर बिस्किट वगेरा खिलाकर देख रेख में रखे हुवे,, थे  बच्ची का न बोल पाना चिंता का  विषय बन चुका था , बताया गया कि बच्ची अपने माता पिता के साथ तख़तपुर मे ही किराए के मकान में रहती  है पर अचानक बच्ची खेलते खेलते घर से बाहर दूर आ गयी  वह   वापस घर नही जा सकी ,, और भटक गई थी जीससे  गुम ही गया ,थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के सूझ बूझ व पुलिस  की  मेहनत ने केवल दो घंटे के अंदर ही बिछड़े बच्चे को उसके माता पिता से  मिला दिया,, बच्चे को देखकर उसके माता पिता की आंखे भर आयी ,, उन्होंने पुलिस  प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Step 2: determining your aims and desires

🔊 Listen to this Step 2: determining your aims and desires If you want to …