छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
घटना सीपत क्षेत्र की है, जहा घटनाओ के आरोपी एक गिरोह बनाकर बाइक से जाकर घटना को अंजाम देते थे ऐसे गिरोह को पुलिस ने किया पर्दाफास
बिलासपुर:- लूटपाट मचा रहे गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया कुल 6 आरोपी थे जिनमें से 2 नाबालिक है वे पहले कही लूटपाट करने से पहले गांजा को पीते थे उसके बाद घटना को देते थे अंजाम, मामले का खुलासा करते हुवे एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिन से सीपत क्षेत्र के नगाराडीह के आसपास नलगातार लूट की वारदातें हो रही थी ,लुटेरे बाइक से आते ,रॉड, व पाइप से हमला कर लोगों के पास रखे रुपये पैसे मोबाइल को लूट कर ले जाते थे , जस पुलिस लुटेरे को पकड़े के लिए भिड़े तो सबसे पहले पेट्राल पंप में लगी सीसी टीवी कैमरे को खंगाला जहा कैमरे के पोटेज के जरिये लुटेरों को पहचान कर पकड़ने में पुलिस सफलता पाई. लुटेरो के पास से नगद रकम,6 बाइक और 7 मोबाइल जब्त किया गया ,आरोपी दुर्गेश धीवरपिता रामगोपाल23,निवासी नेवसा रतनपुर शुभम धीवर पिता ब्यास नारायण, 18 निवासी सीपत, रामेश्वर प्रसाद तिवारी पिता लक्ष्मी प्रसाद 19 निवासी नावाडीह चौक सीपत,विजय वर्मा निवासी सीपत सहित 2 नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया,अरोपियों को पकड़ने में साइबर टीम के एसआई सागर पाठक, एएसआई हेमंत आदित्य की भूमिका रही
लुटेरों ने इन लोगों को बनाया निशाना
अरोपियों ने जिन 6 लोगों को लूटा था उसमें एक पुलिस कर्मी और 3 एनटीपीसी के कर्मी शामिल रहे लुटेरों ने जांजगीर निवासी सत्रुहन कुमार केवट, और उसके दामाद काजू केवट उच्च भट्ठी निवासी, एनटीपीसी कर्मी बिसाहू दास मानिकपुरी और जागेश्वर भास्कर झलमला निवासी, सैजद खान दर्राभांठा निवासी एनटीपीसी कर्मी रामलाल पटेल को अपना शिकार बनाया था,,