छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर:-होली पर्व के दिन मगरपारा चौक के पास आरोपी पति के द्वारा अपनी पत्नी मृतिका श्रीमती गौरी खुटे को आपसी विवाद कर के बता नुमा हथियार से सड़क पर ही वार करके फरार हो गया था गंभीर रूप से आहेत गौरी खुटे को सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था, घटना दिनांक को ही आरोपी हरिश्चन्द्र खूंटे अपने छोटे बच्चे को छोड़कर फरार हो गया था, उसके बच्चे को सिविल लाइन पुलिस ने उनके अन्य परिजन को बुलाकर सौंपा था इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया था मामला गंभीर होने से लगातार सिविल लाइन पुलिस द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण ड्यूटी में के बाद भी लगातार साइबर सेल के माध्यम से आरोपी के पतासाजी में लगी हुई थी. पुलिस टीम आरोपी के पतासाजी के लिए उनके सभी रिश्तेदारों एवं द अन्य प्रदेशों अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ ,बनारस उत्तर प्रदेश गोरखपुर उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच गई थी, लेकिन आरोपी द्वारा बार-बार जगह बदलने के कारण लॉक डाऊन अचानक होने से आरोपी को फायदा मिल रहा था इसी बीच मुखबीर से जानकारी मिली।कि अपने एक रिश्तेदार के यहां थानां कोटा क्षेत्र आया है तत्काल देररात सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम दर्री कापा थाना कोटा जाकर रात में ही रेड किया एवं आरोपी हरिश्चन्द्र की सुधा राम उम्र 49 साल को घेराबंदी करके उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव अधिकारियों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विशेष रूप से निर्देश दिया गया था उनके मार्गदर्शन में ही नाम लॉक डाउन स्थिति में भी साइबर सेल एंड पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया उसका जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पति हरिचंद खोटे को गिरफ्तार में सिविल लाइन पुलिस निरीक्षक परिवेश तिवारी उपनिरीक्षक साबर प्रभाकर तिवारी चंद्रकांता मनोज बघेल संजीव जांगड़े विवेक राय द्वारा बहुमूल्य योगदान रहे।