मुंगेली जिला स्थापित प्रत्येक चेक पोस्ट में श्रमिकों के लिए निःशुल्क भोजन और आराम की होगी सुविधा:- कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे,

छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिले मे स्थापित प्रत्येक चेक पोस्ट में श्रमिको के लिए निःशुल्क भोजन और आराम की होगी सुविधा

कलेक्टर ने की विभिन्न चेक पोस्टो का आकस्मिक निरीक्षण

श्रमिको की आवभगत में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी

मुंगेली;-नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए अन्य राज्यो तथा बाहर से आने वाले श्रमिको एवं मजदूरो की जानकारी के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो मे चेक पोस्ट (बेरियर) की स्थापना की गई है। इन चेक पोस्ट (बेरियर) से गुजरने वाले श्रमिक हमारे मेहमान है। प्रत्येक चेक पोस्ट से गुजरने वाले मेहमान श्रमिको के लिए निःशुल्क भोजन, पेयजल, दवाई और आराम की सुविधा दी गई है। उनके आवभगत में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अपने भ्रमण के दौरान जिले मे स्थापित विभिन्न चेक पोस्ट (बेरियर) का आकस्मिक निरीक्षण किया और संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आवश्यक निर्देश दिये ।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकास खण्ड मुंगेली के सीमावर्ती क्षेत्र पड्रभट्ठा, बरेला और पथरिया विकास खण्ड चंदखुरी, किरना और सरगांव में स्थापित चेक पोस्ट (बेरियर) का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होने चेक पोस्ट (बेरियर) मे तैनात पुलिस के जवानो और राजस्व विभाग के अधिकारियों से चेक पोस्ट (बेरियर) से गुजरने वाले श्रमिको और उनके भोजन, पेयजल, दवाई और आराम आदि की सुविधा के बारे मे जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा है कि अन्य राज्यो व बाहर से आने वाले श्रमिक व मजदूर छत्तीसगढ़ की परम्परा के अनुरूप हमारे मेहमान है। अन्य राज्यो व बाहर से आने वाले श्रमिक जिले मे स्थापित चेक पोस्ट (बेरियर) से होकर ही गुजरते है। इनके भोजन, पेयजल, आराम की सुविधा मे किसी भी प्रकार के कमी आने दी जायेगी। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक चेक पोस्ट (बेरियरो) मे श्रमिको के लिए कुलर की व्यवस्था, बच्चो के लिए झूला आदि की व्यवस्था करने तथा प्रत्येक चेक पोस्ट (बेरियर) मे बडे़ और सुसज्जित अक्षरो मे श्रमिक सहायता केंद्र का बैनर लगाने के निर्देश दिये । इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवण, संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …