विकास तिवारी
*त्यौहार के रूप मे मनाया जाएगा वजनोत्सव,,बाल विकास-परियोजना विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित।*
*परियोजना अधिकारी द्वारा
पर्यवेक्षक,,आंगनबाड़ी,स्वास्थ मितानिन,,कार्यकर्ताओ को दिया प्रशिक्षण।*
*स्वास्थ्य-विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित स्वास्थ्य-कार्यकर्ता कार्यशाला में शामिल हुए।*
*दिनांक:-09-02-2019*
*करगीरोड़-कोटा:-पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकीकृत-बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु ,ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों में निवासरत महिला एवं पुरुषों में जागरूकता जगाने स्वास्थ्य के प्रति बालक और बालिकाओं को जागरूक करने विकासखंड कोटा के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े ही धूमधाम से वजन उत्सव मनाने की रुपरेखा परियोजना अधिकारी गजेंद्र सिंह द्वारा तैयार कर विस्तृत चर्चा की गई कोटा के अग्रहरी भवन मे बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के समक्ष वजन त्यौहार मनाने रूप रेखा तैयार की गई।*
*कोटा विकासखंड के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक-11 फरवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 तक वजन उत्सव त्योहार मनाया जाएगा, जिसमें की कोटा विकासखंड के समस्त पंजीकृत और अपंजीकृत 0 से 5 वर्ष के बच्चों के वजन, ऊंचाई,बांट की परिधि के साथ ही 11 से 18 वर्ष के शाला-त्यागी बालक-बालिकाओं का वजन,रक्त ,जांच और बॉडी इंडक्शन मापने की विस्तृत चर्चा उपरांत प्रशिक्षण दिया जाएगा,इस पूरे कार्यक्रम के बारे में परियोजना अधिकारी गजेंद्र सिंह द्वारा वजन त्यौहार कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि त्यौहार की सतत मॉनिटरिंग के लिए अन्य विभाग के कर्मचारियों की मदद व नियुक्ति करने की जानकारी दी भी दी गई परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि ,पूरे कार्यक्रम को एक उत्सव का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, पूर्व में कोटा विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत के घरों में आमंत्रण-पत्र आदि कार्य के साथ ही ग्राम-पंचायत के गणमान्य-वरिष्ठ नागरिको,मितानिन जनप्रतिनिधियों महिला समूह की महिलाओ को जोड़कर शत-प्रतिशत बच्चों का वर्गीकरण व शाला-त्यागी किशोरी बालिकाओं को स्वस्थ-पोषण सलाह देकर सुपोषित समाज की स्थापना के लिए सभी को प्रयास करने हेतु आह्वान किया जायगा।*
*अग्रहरि भवन कोटा में वजन उत्सव-कार्यक्रम की रूपरेखा के विस्तृत-चर्चा के दौरान एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त केंद्रों के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर और सभी पर्यवेक्षक गण उपस्थित हुए ,कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सकीरफीता ऊंचाई मापक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, बीएमओ सैमुअल द्वारा फाइलेरिया दिवस कृमि-मुक्ति दिवस और वजन त्यौहार पर विस्तार-पूर्वक चर्चा की गई ,परियोजना अधिकारी द्वारा वजन त्यौहार 2019 के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*