Breaking News

ट्रैफिक ब्यवस्था को लेकर नगर पालिका कार्यालय में हुई आवश्यक बैठक,,

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

नगर पालिका कार्यालय में आज01मार्च 2019 शाम05 बजे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नव पदस्थ अनुभागीय विभागीय अधिकारी (राजस्व)आशुतोष चतुर्वेदी एवं अधिकारी (पुलिस) अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर बैठक रखी गई बैठक में तहसीलदार भूपेंद्र जोशी सीएमओ प्रहलाद पांडे की उपस्थिति में चर्चा की गई चर्चा में मुख्य रूप से नगर के पार्षद नगर के अध्यक्ष एवं व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी शामिल हुए जन चर्चा के दौरान मुख्य मार्ग मक्कड़ काम्प्लेक्स के सामने मुख्य मार्ग पर हो रहे नाली निर्माण की समय सीमा तय की गई साथ ही निर्माण के दौरान नागरिक सुरक्षा एवं सुचारू परिवहन के उपाय किये गए।एवं व्यापारी क्षेत्रों में आवागमन को लेकर होने वाली परेशानियों को देखते हुए आम सहमति से निर्णय लिया गया कि नगर में बाईपास रोड से भारी वाहन निकाले जाएं इस हेतु तत्काल प्रशासनिक रूप से निर्देश जारी किए गए की प्रातः 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बिलासपुर से तखतपुर होकर जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे मोड़े मार्ग से मुंगेली की ओर एवं बरेला से बिलासपुर की ओर बाईपास से भारी वाहन परिवहन की व्यवस्था दी गई साथ ही व्यवस्थित व्यापार के लिए सड़क के दोनों ओर 30 फीट की दूरी पर व्यापारियों द्वारा व्यापार किया जाएगा एवं वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्थ किया जाएगा इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा मानक तैयार कर चुना पट्टी डाली जाएगी इस पट्टी के बाहर दुकानदारों द्वारा सामान निकाले जाने पर 500 रुपये तक कि फाइन की व्यवस्था की गई है बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद व्यापारी नागरिकों के सुझाव लेकर नगर में परिवहन स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर बेहतर कार्य करने की चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे व्यापारी महासंघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन कैलाश देवांगन संदीप खांडे आत्मजीत सिंह मक्कड़ हेमसागर पटेल थाना प्रभारी तखतपुर चंद्रप्रकाश देवांगन सुनील आहूजा वार्ड सहित प्रमुख व्यक्ति एवं नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …