छ. ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय के समक्ष लंबित 636 मामले में से 73 मामले का निराकरण हुआ,,
मुंगेली-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा दिनांक 09/03 /2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री जीएस कुंजाम के कर कमलों से न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, पक्षकारों न्यायालयीन , कर्मचारियों अस्पताल प्रबंधन पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में मां भारती के कर कमलों का पूजन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कर सभी लोगों को संबोधित करते हुए अपील किया गया कि सभी लोग अधिक से अधिक प्रकरणो का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली में दिनांक 0 9/03/ 2019 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालय के समक्ष लंबित 6 36 मामले रखे गए थे ,जिसमें 73 लंबित मामले का निराकरण हुआ ,जिसमें अपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण ,मोटर दुर्घटना ,दावा के प्रकार ,चेक बाउंस के प्रकरण परिवारिक मामले ,व्यवहारवाद के मामले के साथ-साथ बैंक ,बिजली, जलकर ,के मामलों का निराकरण किया गया है ,और प्रिलिटिगेशन के कुल 11 मामले निराकृत हुए ।इस प्रकार लंबित एवं निराकृत कुल 84 प्रकरणों में 2176782 रुपे का अवार्ड घोषित किया गया है ।
नेशनल लोक अदालत दिनांक 09/03/2019 को दो दिव्यांग प्रार्थियो ने उनके साथ कारित किए गए अपराध के संबंध में राजीनामा कर महानता का परिचय देते हुए मामला हमेशा के लिए समाप्त किया
एक मामले में पति पत्नी राजीनामा होकर एक साथ रहने के लिए तैयार हुए, यही नहीं बल्कि पिता पुत्र के बीच के विवाद का भी निराकरण किया गया, और उनका विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो गया, इस लोक अदालत में कुल 112 लोगों का निशुल्क इलाज उपचार भी उपस्थित पक्षकारों का किया गया यह प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री जीएस कुंजाम के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ माननीय जिला न्यायाधीश श्री जी एस कुंजाम,श्री सुनील जायसवाल अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, अपर सत्र न्यायाधीश शैलेश शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री चित्रलेखा सोनवानी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजमन सिंह ठाकुर , अधिवक्तागण श्री जमील अहमद, श्री देवेंद्र पांडे शासकीय अभिशासन, श्री रविंद्र सिंह छाबड़ा श्री ,रजनीकांत ठाकुर अधिवक्तागण के साथ साथ साथ अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सक अधिकारी कर्मचारी पुलिस अधिकारी कर्मचारी न्यायिक कर्मचारी एवं पक्षकार गण उपस्थित रहे ।