छ ग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट
तख़तपुर :-जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एटीएम फ्राड,नशा पान, यातायात नियम, शिक्षा को लेकर ग्रमीणों में लगाया जा रहा है पुलिस चौपाल,,
ATM फ्राड– तख़तपुर थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय पुलिस टीम के साथ ग्राम केकती राजपुर में पुलिस चौपाल लगाया गया इस दौरान ग्रामीण जन उपस्थित रहे ,श्री उपाध्याय ग्रामीणों को एटीएम फ्राड से होने वाले ठगी के शिकार के बारे में जागृरुक करते हुए कहा कि आज देखा जाय ठग गिरोह ग्रमीणों को विशेष कर निशाना बना लेते है ,इसके चक्कर मे शहरी लोग भी आ जाते है ,इस लिए एटीएम ओ कैसा उपयोग करे,किसी को अपने गुप्त कोड शेयर न करे,पैसा निकालते समय सावधानी बरतें,अनजान ब्यक्ति से एटीएम यूज़ करते समय मदत न ले, तथा सावधानी पूर्वक एटीएम का उयोग करे ताकि होने वाले फ्राड से बच सके।
नशे से होने वाले नुकसान– देखा जाय तो शहर से लेकर गांव तक लोग नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहै है नशा से इंसान के नाश होने के साथ उस ब्यक्ति का घर परिवार भी तखलिप में आ जाता है ,, इस लिए नशा पान से दूर रहना ही उचित होगा ताकि एक अच्छे समाज के निर्माण किया जा सके,, ज्ञात हो कि नशे का स्तेमाल करने के साथ अनेक नशे सामग्री का तस्करी भी किया जाता है जिससे हमारे नए पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आने के साथ अपराध करता है जिसका परिणाम बहुत ही बुरा होता है इस लिए नशे से बचे और समाज को बचाये।
यातायात के नियम– के बारे में विस्तार से बताते हुवे कहा कि सबसे पहले ज्ञात हो कि चालक की उम्र 18 वर्ष के कम न हो, प्रशिक्षित ड्राइवरी लैशेन्श का होना अनिवार्य होना चाहिए, वाहन चलाते समय नशे पान के साथ वाहन न चलाये,लापरवाही पूर्वक वाहन न दौड़ाए,याता यात के नियमो के पालन करे,हेलमेड का उयोग कर सुरक्षित रहे ताकि वाहन चलाते समय सुरक्षित रहे इसी तरह अनेको प्रकार से यातायात नियमो के बारे मे बताया गया,, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता लाया जा सके।
शिक्षा को लेकर जागरूकता– इस दौरान थानां प्रभारी नितिन उपाध्यय ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि शिक्षा ही ऐसा ज्ञान है जिससे अच्छे बुरे का बोध कराता है इस लिए कोई भी बच्चे स्कूल जाने से न छूटे ,क्योंकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रत्येक बच्चे को शिक्षा पाने के अधिकार है ,,इस लिए ज्ञात हो कि चाहे लड़के हो या लड़की उन्हें पढ़ना अनिवार्य है जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके यदि हम शिक्षित होते है तो समाज शिक्षित होता है जिससे एक शिक्षित राष्ट्र के निर्माण किया जा सके इस आप सबको याद रहे कि सभी बच्चे को स्कूल भेजे ।
ग्राम केकती राजपुर में आयोजित पुलिस चौपाल में थानां प्रभारी नितिन उपाध्याय, एस आई हेमसागर पटेल,प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक,आरक्षक कौशल खूटे के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।