छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:– थाना से विवेचक प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक ने बताया की,प्रार्थी आनद कुमार कोल पिता कार्तिक राम कोल ने थाना में सूचना दिया कि, ग्राम पेंड्री में उनके बड़े पिता जी का पुत्र गणेश राम कोल पिता फागुराम कोल उम्र लगभग 42 वर्ष का मृत्यु हो गया है,, इसकी जानकारी जब थाना को मिला तो मौके ,,ग्राम पेंड्री में जाकर देखा तो वहाँ मृतक गणेश राम हाई स्कूल रोड़ में मृत पड़ा था ,आस पास के काफी लोग इकठ्ठे हो गए ,, मृतक के बारे में पुलिस लोगो से जानकारी लिया तो पता लगा कि मृतक ब भीख मांगकर जीवन यापन करता था,साथ ही वह नशा की आदि था हमेशा नशे में धूत रहता था , अंदाजा लगाया जा रहा की इसकी मृत्यु अत्यधिक नशा पान से हुआ होगा,, आगे की कार्यवाही मर्ग क्रमांक13/19 कायम कर लिया गया है,,