छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
ग्रीष्कालीन आते ही पानी के स्तर दिनों दिन गिरते जाता है। लोग बून्द बून्द से तरसते है,पानी का इतना उयोग होता है पानी की पूर्ति नही हो पाता कइयो जगहो पर टैंकर से पानी पहुचाया जाता है ,पर आज नदी के उस पार पंजाब नेशनल बैंक के पहले पान ठेला के सामने बरेला निवासी अपनी निजी कामो से जमीन की खोदाई कर छोड़ दिया था, उन्हें इतना भी ज्ञात नही था कि पानी पाइप फट गया है, बरेला से तख़तपुर के लिए पानी सप्लाई किया जाता है ,उसी में रोड से लगा पाइप को तोड़ दिया गया था, सुबह जैसे ही पानी खुला देखते ही देखते पूरे रोड़ पानी से लबालब हो गया था।
स्थल के फ़ोटो खिंचे जाने के जानकारी मिलते ही पाइप को सुधारना चालु कर दिया ,पर सुबह से 10-30 तक काफी पानी ब्यर्थ बह चुका था ,ज्ञात हो कि बिना किसी अनुमति से इस तरह से नुकसान पहूचना ,,पानी का बहुत बड़ा छती पहुचता है।