छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
सरगांव -क्षेत्र में अवैध खनिजो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें ज्वलन्त मुद्दा देखें तो रेत खनन है। आवास योजना के तहत गांवों में घरों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रेत को मनमानी तरीके से बेचा जा रहा है सरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनियारी , शिवनाथ नदी के मदकु द्वीप ,मोतीनपुर, संवातपुर घाटो से विगत कई महीनों से अवैध तरीके से रेत खनन किया जा रहा था जिस पर प्रेस के द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद रेत माफियाओं में सनसनी फैली हुई थी जिसके चलते आला अधिकारियों को लगातार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्रस्तुत किया जा रहा था जिस पर मुंगेली कलेक्टर ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया कार्यवाही करते हुए अवैध रेत खनन करने वाले 18 ट्रैक्टर चालक व माफियाओं को रंगे हाथों पकड़ने में सरगांव नयाब तहसीलदार अश्वनी कवर ने शनिवार की सुबह संवतपुर घाट पर दबिश देते हुए रेत से भरी हुई ट्रैक्टर को कोटवारों की मदद से पकड़ने में कामयाब हुए।
ट्रैक्टरों की जप्ती बनाकर सरगांव थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरतलब होगी गर्मी की शुरुआत होते ही नदी की पानी सूखने लगी है जिससे रेत माफिया क्षेत्र में लगातार सक्रिय हो गए थे बिना किसी प्रकार का कोई टैक्स ना पढ़ाते हुए अपने काम को अंजाम लगातार दे रहे थे।इस प्रकार की बडी कार्रवाई से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है इस तरह की बडी कार्रवाई सरगांव क्षेत्र मे कभी नहीं हुई थी जिससे अवैध काम करने वालों के हौसले बुलंद था वाहन चालकों में विजय राजपूत निवासी करही,राजेश राजपूत बदरा, लक्ष्मण यादव मोहभट्ठा, चंद्रप्रकाश मोहभट्ठा,महेश्वर सिंह,करही,भगत राम सरगांव,राजू निषाद चुंचुनिया,नोहर साहू सरगांव,भागवत साहू सरगांव, प्रेम लाल मोहभट्ठा, राजेश साहू मोहभट्ठा, रवि साहू सरगांव, रामानंद साहू सरगांव,रामचरण चुंचुनिया, ओमप्रकाश मोतिमपुर,मनीष साहू मोहभट्ठा को वाहन सहित रंगे हाथो पकड़ा गया।