छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर शहर के शरण नगर स्थित सी एन आई चर्च में गुड़ फ्राइडे के पर्व पर प्रभु यीशु मसीह के द्वारा क्रूस पर कही गयी सात वाणियो पर मनन किया गया मुख्य वक्ता रेव्ह असवंत मसीह,रेव्ह आशीष वाणी के द्वारा प्रभु के वचन का प्रकाशित किया गया इसी क्रम में शिप्रा शमूएल,अर्चना राज,अर्चना स्काट,प्रवीण दयाल के द्वारा क्रूस पर कही गयी वाणी पर प्रकाश डाला गया
प्रभु के दास रेव्ह असवंत मसीह ने बताया कि प्रभु येशु मसीह प्रत्येक मनुष्य जाति के पापों के बोझ से दबे लोगो को बचाने के लिए पृथवी पर आया और अपने कार्यो को पूरा किया प्रभु यीशु मसीह ने जगत के तमाम पापो को अपने सर ले लिया ,,और परमेश्वर के इच्छा अनुसार अपने आप को बलिदान कर दिया उन पर अनेक प्रकार से वेदनाएं के साथ क्रूस पर लटकाया गया जिसके कल्पना मात्र से रूह कांप उठती है ऐसे प्रभु के हम सब संतान है ,तथा उन्होंने कहा कि आज हमें स्मरण करने की आवश्यकता है ,हमे पापो से फिरने की आवश्यकता है यदि हम पापो से फिरकर प्रभु के शरण मे सच्चे मन से जाते है तो प्रभु यीशू मसीह के यह बलिदान सार्थक साबित होगा
रेव्ह असवंत मसीह ने अनेक दृष्टानो के साथ तखतपुर के कलिशिया के समक्ष प्रभु के जीवित वचन का प्रकाशन किया तथा उन्होंने कहा कि यदि तख़तपुर के कलिशिया में परिवर्तन आता है तो प्रभु के वचन का प्रचार सार्थक होगा ,उन्होंने शुभ शुक्रवार के इस पल पर क्रूस पर कही गई सातो वाणी पर प्रकाश डाला इस दौरान कलिशिया के लोग सैकड़ो के संख्या में चर्च में उपस्थित होकर प्रभु के जीवित वचन से तृप्त हुवे।