Breaking News

मुंगेली बीईओ डॉ प्रतिभा मंडलोई नये शिक्षा सत्र में शिक्षा को बेहतर बनाने संकुल समन्वयकों के लिया आवश्यक बैठक

छ ग ब्यूरो चीफ  पी बेनेट

मुंगेली :- 1 जून ।कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली में डॉ. प्रतिभा मण्डलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं डी.सी.डाहिरे विकास खण्ड समन्वयक मुंगेली द्वारा विकास खण्ड के समस्त संकुल समन्वयकों का आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में नये शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए आवश्यक तैयारियों प्रारंभ किये जाने पर चर्चा किया गया । सभी शालाओं से शाला त्यागी एवं नवप्रवेशी बच्चों की शत प्रतिशत प्रवेश हेतु गांवों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जावेगा । शिक्षा चौपाल में जनप्रतिनिधियों , SMC के सदस्यों एवं पालकों को आमंत्रित किया जावेगा । शिक्षा चौपाल को सफल बनाने के लिए शालाओं में उक्त दिवस को बच्चों एवं पालकों के अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा । शालाओं में बच्चों को मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता एवं प्रोटीन युक्त ताजा सब्जियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शालाओं में किचन गार्डन बनाये जाने हेतु आवश्यक तैयारी किये जाने पर चर्चा किया गया। बैठक में उमेश कश्यप , रघुनाथ सिंह , उमेश साहू , जिलाराम यादव , चन्द्रशेखर उपाध्याय , गौकरण डिंडोले , ब्रजेश्वर मिश्रा , निर्मल मानिकपुरी , पीलालाल दीवाकर , अत्रिप्रताप सिंह , रोहित सागर , सुशील जांगडे , तुलस राम पात्रे , मदन लाल साहू , राजेश यादव , देवेंद्र साहू आदि उपस्थित थे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …