छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, सरकारी स्कूल जे साथ निजी शालाओ में प्रवेश दिया जा रहा है,एक मामला प्रकाश में आया है की कई स्कूल अपने स्कूल में प्रवेश देने हेतु अभिभावकों को बरगलाया जा रहा है,, उसे कहा जाता है कि टी सी निकाल कर लेन बोला जाता है तथा उन्हें प्रलोभन दिया जाता है उसके बच्चे को टी सी में अंकित कक्षा से आगे क्लास में एडमिशन दिया जाएगा,,इस तरह से दर्ज संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश दे दिया जाता है,, इस कार्य मे तख़तपुर ब्लॉक,व मुंगेली ब्लॉक के स्कूलों में देखने को मिल रहा है,, पहला स्कूल नियमतः स्कूल में शिक्षा दे रहा है पर दूसरा, स्कूल टी सी को महत्व न देकर मनमाने कर रहे है इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दिया गया, संबंधित अधिकारी ने जांच में सही आने के दशा में उचित कार्यवाही करने की बात कही।