- छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली कलेक्ट्रेट आगर सभा कक्ष में आरटीई को लेकर अशासकीय शालाओ के प्राचार्य,प्रधानपाठकों के बैठक रखा गया ।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश दिए जाने के संबंध बताया कि ,जिस विद्यालय में केवल आठवी तक कक्षाएं संचालित है वे विद्यालय छात्रो को अन्य विद्यालय में प्रवेश दिलाये,,यदि हाई व हायर सेकंडरी तक कक्षाएं संचालित हो रही है वे आगे कक्षा में प्रवेश देना सुनिश्चित करे ताकि छात्रो को लाभ मिल सके इस दौरान विद्यालय के मान्यता,मूलभूत सुविधाएं, पाठ्यपुस्तक, स्कॉलरशिप,के साथ अनेक बातों पर चर्चा किया गया,,इस दौरान जीका शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज,आरटीई प्रभारी डीएस राजपूत, के संस्था प्रमुखों के उपस्थिति रही।