संविलियन शिविर में 127 पंचायत संवर्ग शिक्षकों का हुआ संविलियन,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

पथरिया:–8 वर्ष सेवा अवधि पूरा करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के 127 शिक्षको का आज शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया। शासन की ओर से आज कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया में संविलियन शिविर का आयोजन किया गया था। जहां पर उपस्थित शिक्षको का एलपीसी,सर्विस बुक,एम्प्लायमेंट कोड आदि पर कार्यालय द्वारा कार्य किया गया। इस अवसर पर शिक्षको को बढ़ाई देने श्रीमती जागेश्वरी वर्मा,सभापति, जिला पंचायत मुंगेली एवं सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अभिषेक सिंह यादव,श्रीमती सरिता यादव,छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ पथरिया से जिला महासचिव मोहन लहरी,अध्यक्ष परदेशी यादव,कार्यकारी अध्यक्ष लष्मीकांत पाठक, सचिव विश्वनाथ राजपूत,शिवम कौशिक,दीपक वैष्णव, प्रभात बंजारे, सीएसी संजय साहू,शिव टंडन,जगदीश टंडन,पवन सोनवानी उपस्थित थे। बीईओ कार्यालय में शिविर के सफल संचालन के लिए श्री पी डी ओगरे ब्लाक शिक्षा अधिकारी,श्री रामजी पाल सहायक बीईओ,श्री रविपाल राठौर सहायक बीईओ,खंड लिपिक कौशिक उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर ने विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण धान को बेमौसम बारिश से बचाने व सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कलेक्टर ने विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण …