छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:- शरण नगर स्थित सी एन आई चर्च में रविवारीय आराधना के दौरान पर्यावण दिवस पर संदेश दिया गया,आराधना के पश्चात उपस्थित समाज के लोगो के द्वारा चर्च परिसर पर वृक्षारोपण किया गया,, सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से चर्च में पादरी आशीष वाणी के अगवाई में आराधना किया गया, आराधना के संचालन श्रीमती मिना नथानिएल तथा उपदेश श्रीमती शिप्रा शमूएल द्वारा दिया गया ,श्रीमती शमूएल ने संदेश के दौरान पर्यावण पर जोर डालते हुवे कहा कि ,आज आपा धापी के इस दौर में मनुष्य इतना ब्यस्त है कि वह अपने परिवार,समाज के लिए समय नही निकाल पाता, जिसके कारण से जीवन भी डिस्पोजल की तरह बनते जा रही है ,कोई भी प्रकृति से मिलने वाली लाभ नही ले पाते,उन्हें पता भी नही होता है कि आधुनिक जरूरतों के पूर्ति हेतु, निरंतर प्रकृति के दोहन करने में लगे हुवे है, फ़ैक्टरी, रोड़ निर्माण उचे उचे इमारते निर्माण हेतु पेडों की कटाई अंधाधुंध किया जा रहा है,जिसका परिणाम स्वरूप आज वर्षा की कमी के कारण धरती,एवम आकाश से भी पानी अब जवाब देने लगा है यदि पेड़ नही रहेंगे तो मनुष्य एंव जीव जंतु को पानी के साथ स्वास लेना भी दूभर हो जाएगा,,यदि समय रहते जागरूक होकर पर्यावण के बचाव की दिशा में कार्य नही किया गया तो, समस्या विकारल रूप धारण कर मनुष्य जाति पर टूट पड़ेगी,इस लिए आओ गीत गाये,एक वृक्ष जरूर लगाएं,,संदेश का समापन रेव्ह आशीष वाणी के आशीष प्रार्थना से किया गया तत्पश्चात चर्च परिसर पर समाज के लोगों के द्वार वृक्षरोपण किया गया इस मौके पर विशेष रुप से पादरी आशीष वाणी ,श्रीमती हर्षलता वाणी, श्रीमती एस पी शमूएल, श्री एम प्रासाद , श्रीमती अर्चना स्काट, श्रीमती शिप्रा शमूएल, श्री संजीत नथानिएल, श्रीमती मेरी दान,श्रीमती मिना नाथनिएल,श्री पी भारती बेनेट, श्रीमती मंजू,श्रीमती सम्मू बाला प्रकाश के साथ समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे