Breaking News

ग्राम सेमरचुआ में पुलिस जनमित्र एवं ग्राम रक्षा समिति ,साइबर अपराध के सम्बन्ध में जरहागांव थाना प्रभारी के एन आदित्य के द्वारा जन जागरूकता बैठक लिया गया

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली:-थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत ग्रांम सेमरचुआ में पुलिस जनमित्र व ग्राम रक्षा समिति व साइबर अपराध के बारे में जानकारी दिया गया क श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मूंगेली के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ममुंगेली के मार्गदर्शन पर थाना जरहगांव क्षेत्र ग्राम पंचायत सेमरचुआ में आज थाना प्रभारी के एन आदित्य द्वारा पुलिस जनमित्र एम ग्राम रक्षा समिति साइबरअपराध से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया इस दौरान थाना प्रभारी ग्रमीणों को जागरूक करते हुवे कहा कि यदि अपराध को रोकना है तो हम सब को जागरूक होना पड़ेगा , वर्तमान समय मे आज साइबर अपराध ,एटीएम फ्राड,ऑनलाइन ठगी जैसे अपराध करने वाले गिरोह अनेक लोगो की निशाना बना चुके है,ऐसे अपराधियो से सावधान रहें इस लिए गांवो में जनमित्र एवं सुरक्षा समिति का गठन किया जाता है,अतः जागरूक रहे सुरक्षित रहे, इस दौरान ग्राम पंचायत सेमरचुआ वरिष्ठ नागरिक महिलाओं के लगभग 40 से 50 के संख्या में उपस्थित रहे ।थाना जरहागांव के पुलिस स्टाफ निरिक्षिक के एन आदित्य उपनिरीक्षक जे के राठौर,आरक्षक मनोज टंडन,आरक्षक गम्मन माकेर्ण्डेय,आरक्षक रवि जांगड़े,सोनू जांगड़े,अनिता नेताम की अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …