छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ का आयोजन*
मुंगेली / स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली की ओर से *स्वतंत्रता सद्भावना दौड़* का आयोजन किया गया । स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 7.30 बजे आगर मिनी स्टेडियम पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड , बालानी चौक, पड़ाव चौक होते हुए बी आर साव हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई।बी आर साव स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुर्गा बघेल ने कहा कि देश में एकता और अखंडता के साथ सांप्रदायिक सदभाव हेतु हम सब मिलजुल कर कार्य करें और देश की प्रगति और खुशहाली के लिए हम सब एक होकर कार्य करें। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगणगण, नागरिक गण एवं स्कूल के बालक बालिकाओं को देश की एकता और अखंडता के नाम शपथ दिलाई । इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के साथ सद्भावना हमारे देश की संस्कृति रही है ,और हम सब भारतवासी मिलजुल कर देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहाद्र के लिये अपना कर्तव्य निभाएं ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक सी डी टंडन, एडीशनल कलेक्टर राजेश नशीनें, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर एडिशनल एसपी श्री तिर्की डिप्टी कलेक्टर आर आर चुरेन्द्र एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता तहसीलदार अमित सिन्हा ,नायब तहसीलदार पुलकित साहू श्रीमती ऋचा सिंह, उमाकान्त जायसवाल, श्रीमती शालिनी तिवारी , सहित जिला के सभी विभागों के विभाग प्रमुख , जनप्रतिनिधिगण ,नागरिक गण और बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षकगण और बालक – बालिकाएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया ।