पथरिया ऋण माफ़ी तिहार में 12 करोड़ का हुआ कर्जा माफ,,किसानों के हितैसी है काँगेस सरकार:– श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

पथरिया:-3500 किसानों के 12 करोड़ का कर्ज माफ*
सेवा सहकारी समिति मर्यादित पथरिया मैं ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया इसमें लगभग 3500 किसानों के 12 करोड़ की का कर्ज माफ हुआ ।
नगर पंचायत पथरिया के मंडी प्रांगण में आयोजित ऋण माफी तिहार में हजारों की संख्या में उपस्थित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया है कार्यक्रम में अतिथि *श्रीमति जागेश्वरी घनश्याम वर्मा* *सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी एवं सभापति जिला पंचायत मुंगेली* ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब किसानों की सरकार है किसानों की चिंता करने वाली सरकार है भूपेश बघेल नेे सबसे पहले काम अगर उसने कुछ किया तो किसानों के लिए किया आज किसानों से ₹2500 समर्थन मूल्य धान खरीद रहे हैं।वहीं बहुत सारे किसानों का 8-10 लाख तक का कर्ज माफ हुआ है भूपेश बघेल ने आदर्श गौठान का निर्माण किया और का क्रम का अतिथि रहे बिल्हा विधानसभा के कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया अगर में मुख्य रूप से स्वामी व्यास नारायण द्विवेदी,जी घनश्याम वर्मा जी ,नेतराम साहू इंदिरा साहु,एजाज अहमद,संतोष पाली, सरिता यादव ,संपत जायसवाल ,त्रिलोकी वर्मा एवं अन्य कांग्रेस के साथी गण एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रीय कृषकगण उपस्थित रहे

सभा को संबोधित करते  सचिव छ ग प्रदेश काँगेस कमिटी

श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …