पथरिया थाना के पुलिस ने जुआ फड़ पर खेल रहे जुआरियो को धर दबोचा।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली के निर्देशन में थाना पथरिया द्वारा मुखबिर के सूचना पर ग्राम पथरिया के सीग बांध तालाब जे पास कु जुआड़ियों ने रुपियो के दाव लगाकर हर जीत खेलने की सूचना मिलने पर हमराम व गवाहन के ग्राम पथरिया सिंग बांध तालाब के पास में घेराबंदी कर रेड किया रेड के दौरान पुलिस को देखकर जुआड़ी लोग भागने लगे जिसमे से चार जुवाडीयो 1 संजय जायसवाल पिता गंगाराम 2 जीवन जायसवाल पिता श्याम 3 प्रहलाद पाली पिता सुंदर पाली 4 महेंद्र निर्मलकर को गिरफ्तार किया गया जुवाडियो के कब्जे जमुला रकम 1450 रुपये एवम 52 पत्ती तास एक बोरी की फट्टी को जब्त कर कब्जे में ले लिया गया ।