पथरिया थाना का मामला आखिर भाजपा युवा नेता ने भाजपा नेत्री से क्या किया जो जाना पड़ा उन्हें जेल

पथरिया न्यूज़ (छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ पी बेनेट)   पथरिया के भाजपा युवा नेता ने भाजपा नेत्रि के घर घुसकर किया छेड़ छाड़

चाहे आम जन हो या कोई पार्टी के नेत्रि,
महिलाओ को सामना करना पड़ता है दरिंदो से
आज भी, चाहे बच्चे हो या जवान बेइज्जत करने से नही चूकते बदमाश एक इसी ही मामला थाना पथरिया की जहा एक भाजपा नेत्री के घर घुस कर किया आबरू पर हमला,,

मामला थाना पथरिया की है वहाँ एक भाजपा के महिला कार्यकार्यता रोजाना की तरह घर मे अकेली घर के काम कर रही थी उसी दौरान भाजपा के ही युवा नेता ,उसके घर मे बदनीयती से घर में घुस गया सुरु में महिला को लगा कि वे कुछ काम से आया है क्योंकि पार्टी के नाम से लोगों से मिल जुल लगा रहता है पर उसे पता नही था कि युवक बदनीयती आए आया है,, जैसे ही समझ पाती युवक उसके बांह हाँथ को पकड़ कर खिंचने लगा उसके इस हरकत से युवती डरकर चिल्लाने लगी महिला की बेटी ऊपर कमरे में पढ़ रही थी अचानक चिल्लाने की आवाज सुनकर लड़की ऊपर से नीचे आई तब देखा तो उसकी मम्मी से कोई पकड़ा है लड़की चिल्लाने लगे तो क्या हो गया क्या हो गया तब अपराधी रघु वैष्णव वहां से भाग निकला युवती थाना पथरिया में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर अपराधी को थाना में पकड़ कर लाया गया तत्पश्चात धारा 354 व 452 के तहत कार्यवाई कर  न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

 

हमारे न्यूज़ के साथ जुड़ने व कोई भी समाचार देने हेतु संपर्क 9981679574


Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …