थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत चल रहे जुआ की धरपकड़ से जुआरीयो में मचा हड़कम
October 4, 2018460 Views
छ. ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
पथरिया में जुआरियो के उड़े छक्का,,
जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के दीघोरा गांव में पुलिस ने दांव लगाते 11 जुआरियों को धर दबोचा। लंबे समय से मिल रही शिकायत पर पथरिया पुलिस ने इलाके में दबीश दी और जुआ खेल रहे जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। इसके साथ ही मौके से 1 लाख 50 हजार रुपए भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
जानकारी देते हुए एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि गांव से काफी दिनों से फड़ लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मुखबिर से मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबीश देकर 11 लागों को दांव लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसके साथ ही 90500हजार रुपए भी मौके से बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्य रूप से संजय मिश्रा,गोरेलाल साहू,बलदाऊ बघेल,भगवान सिंह,सरजू राम ,लक्ष्मी प्रसाद, देव प्रसाद कौशिक को सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के साथ थानां प्रभारी के एन आदित्य के साथ पुलिस टीम के विशेष सहयोग रहा।