छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
पथरिया—श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली के निर्देशन पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल की उपस्थिति में हमराही स्टाफ एवं मुखबिर की सूचना पर ग्राम भरेवा रोड पथरिया बीच खार में कुछ जुवाडियो 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत नामक खेलने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम भरेवा रोड पथरिया बीच खार के पास में घेराबंदी कर रेट किया रेट के दौरान पुलिस को देखकर जुआरियो में अफरा तफरी मच गया जिसमें से 6 जुवाडियो अमर कुर्रे पिता अंजोर कुर्रे उम्र 37 वर्ष साकीन पथरिया, जितेंद्र कुमार परिहार पिता आजूराम परिहार उम्र 35 वर्ष साकिन बिरगहनी थाना जरहागांव, राजेश कुमार साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 40 वर्ष साकिन करही सिटी कोतवाली मुंगेली, मुकेश कश्यप पिता भरत लाल उम्र 29 वर्ष साकिन बराही थाना तखतपुर जिला बिलासपुर, अजय लहरें पिता सुखचंद उम्र 29 वर्ष साकिन पथरिया, महेंद्र कुमार पिता रामचंद उम्र 35 वर्ष साकिन पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली गिरफ्तार किया गया जुवाडियो के अलग-अलग फड़ से ₹15000 एवं 52 पत्ती ताश एक बोरी की पट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108 / 9 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।