छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
रायपुर:-छत्तीसगढ़ के तमाम सरकारी दफ्तरों व भवनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अब राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें भी लगेंगे ,राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को आदेश जारी कर दिए हैं ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 6 जनवरी 2004 में राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों व भवनों में राष्ट्रीय नेताओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वर्तमान राष्ट्रपति वर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल मौलाना अब्दुल कलाम ,आजाद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का निर्णय लिया गया है, इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय नेताओं के नाम स्वरूप दिए गए हैं।