करगीरोड कोटा (विकास तिवारी) (8-09-2018)
कंचनपुर गांव डैम के पास गांजा से भरी वाहन छोड़ भागे गांजा तस्कर,, वाहन को जप्त किया बेलगहना चौकी प्रभारी ने।
करगीरोड कोटा:-कोटा थाना अन्तर्गत बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह को गांजा तस्करों के बारे में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ शेख को सूचना दी एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा और, एसडीओपी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में बेलगहना पुलिस ने कंचनपुर गांव के डैम के पास गांजा तस्करों के वाहन से 1 क्विंटल गांजा पकड़ा,बीती रात 11-12 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने अपने जवानों के साथ कंचनपुर गांव के पास गांजा तस्करों को पकड़ने घेराबंदी की,पर तस्करो द्वारा वाहन रोकने के बजाय गाड़ी आगे बढ़ा दी गई ,आरोपी द्वारा वाहन न रोकने के बाद हेमंत सिंह ने अपने जवानों के साथ गाड़ी का पीछा किया, गांजा तस्करो को पुलिस की गाड़ी की पीछे लगने की भनक लगते ही आरोपी वाहन को कंचनपुर डैम के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।*
*मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने देर रात चेकिंग के दौरान देखा की एक तेज रफ़्तार लक्जरी गाड़ी महेंद्रा एक्स युवी- यूपी पासिंग 4350 पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिनका पीछा पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया लेकिन तस्कर गाडी छोड़ कर भागने में कामयाब रहे,वाहन से पुलिस ने लगभग 1 क्विंटल किलो गांजा बरामद किया बेलगहना पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख लाख रुपये बताई है, पुलिस के मुताबिक आरोपी तस्कर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर यूपी सप्लाई करने जा रहे थे गौरतलब है,की कोटा रतनपुर-बेलगहना के रास्ते उड़ीसा से गांजे की लगातार तस्करी पड़ोसी राज्यों उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड तक की जा रही है,पुलिस को इस तस्करी की भनक तक नहीं लग रही है,जबकि तस्कर बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, फिलहाल बेलगहना चौकी प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स की धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दिया है,गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, उसे अभी बेलगहना पुलिस द्वारा गुप्त रखा गया है, गाड़ी के सामने नंबर प्लेट पर कमल का निशान भी लगा हुआ है, इसकी भी पुलिस विवेचना कर रही है*
*देखने वाली बात यह है कि रतनपुर थाने को पार करते हुए गांजा तस्कर बेखौफ होकर वाहन से आगे बढ़ रहे थे,इससे पहले या तो बिलासपुर रोड से या फिर कोरबा रोड होते हुए और कई थाना से होते हुए, वाहन गुजरी रही होगी पर किसी भी थाना के थाना प्रभारी या पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त नहीं ,हुई या फिर उनका सूचना तंत्र कमजोर रहा होगा, या फिर पुलिस के जवान मुस्तैद नहीं रहे होंगे, गांजा तस्करों की मुखबिर से बेलगहना चौकी प्रभारी को सूचना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह द्वारा कंचनपुर गांव के पास नाकेबंदी कर गांजा से भरी वाहन को पकड़ना, बाकी थाना व थाना प्रभारियों और पुलिस के जवानों की गस्ती का पोल खोलती हुई दिखाई पड़ती है,देर रात तक अक्सर सकरी, रायपुर बाईपास, तुर्काडीह पुल पर वाहन चालकों से वाहन चेकिंग के नाम चालान काटते देखा गया है, मालवाहक ,4व्हीलर,2व्हीलर, वालो से जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक से भी की थी ।*
*पिछले कुछ सालो और महीनों से रतनपुर, बेलगहना, कोटा थानाओ में आपराधिक मामलों की बाढ़ सी आ गई है,रतनपुर धार्मिक नगरी में नशा का बढ़ता कारोबार,1-2 अंधे कत्ल की गुत्थी जो कि अभी तक सुलझी नही है, बाहर से हत्या कर शव को रतनपुर में फेकना,बेलगहना चौकी के अंतर्गत उत्तम पाव द्वारा बेलगहना चौकी प्रभारी के रिवाल्वर लूट पुलिस वालों पर जानलेवा हमला करना 2-3 हत्या के मामले,कोटा थाने में पुरानी पेंडिंग मामले के साथ जिसमे चोरो ने चोरी कर कोटा पुलिस के नाक में दम कर रखा है,अब तक चोरो को पकड़ने में कोटा पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई विवेचना जारी है,बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं को देखते हुए अपराधिक घटनाओं पर लगाम कैसे लगेगी यह सोचने का विषय है,विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोटा रतनपुर-बेलगहना थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं मे लिप्त अपराधियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव से पहले क्या करवाई की जायेगी 15 अक्टूबर के बाद आचार संहिता लगने की संभावना है, 2018 के छत्तीसगढ़ और कोटा विधानसभा अति संवेदनशील विधानसभा में आता है,दो थाना प्रभारी बदल गए,वर्तमान में नए थाना प्रभारी जो कि कोंडागांव फरसगांव में पदस्थ रहे,और गौरेला पेंड्रा में पदस्थ रहे तेज तर्रार एसडीओपी अभिषेक सिंह की पदस्थापना हुई हैं
भागे गांजा तस्कर,, वाहन को जप्त किया बेलगहना चौकी प्रभारी ने