खम्हरिया में संचार क्रांति के धूम मोबाईल पाकर ग्रामीण हुवे गदगद।
घरों घर हो मोबाईल संचार से जुड़े हर परिवार
इंटरनेट से मिले खबर से ही रुबरु
गांव गांव में संचार की लहर।
चाहे गांव हो या शहर
सब के पास हो मोबाइल साधन
ग्राम पंचायत खम्हरिया में छत्तीसगढ़ शासन के योजना संचार क्रांति के तहत मोबाईल वितरण किया जा रहा है ग्राम पंचायत सरपंच श्री रामदयाल साहू ने कहा कि यह योजना के तहत गरीबो को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है ताकि सभी आम जनता की संचार क्रांति के तहत एक साथ जोड़ा जा सके जिससे दुनिया मे चलने वाली लाभ योजना, जानकारी एक क्लिक करते ही तुरंत जानकारी मिल मोबाइल पाकर लोगों के मुख चमक उठी इस दौरान सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
छ ग चीफ ब्यूरो पी भारतीं बेनेट