सरगुजा में नामांकन के दौरान उमड़ा जन सैलाब

*ब्युरो चीफ राजीव कश्यप

सरगुजा के तीनों भाजपा प्रत्याशीयों ने आज भरा नामांकन,उमड़ा जनसैलाब,पुर्व सीएम सहित कई दिग्गज हुए शामिल।”*
लुण्ड्रा- आज भारतीय जनता पार्टी सरगुजा जिला के घोषित तीन विधानसभाओं सभाओं के तीनों प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन के साथ पदयात्रा करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया अंबिकापुर विधानसभा से युवा प्रत्याशी अनुराग सिंह देव लुण्ड्रा विधानसभा के ठा. विजय नाथ सिंह बाबा वह सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी गोपाल राम भगत ने पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11:00 बजे अंबिकापुर के सिद्धार्थी मां महामाया मंदिर से पूजा अर्चना व मत्था टेक विशाल जुलूस निकाल ढोल नगाड़ा वह बाजे गाजे के साथ पदयात्रा पदयात्रा करते हुए महामाया चौक विवेकानंद चौक संगम चौक घड़ी चौक होते कलेक्टोरेट स्थित निर्वाचन कार्यालय शाखा में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया इस दौरान पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा कई गैर राजनीतिक लोगों की उपस्थिति भी देखने को मिली पूरे 10 किलोमीटर के पद यात्रा में जगह-जगह लोगों द्वारा छत से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया कथा गगनभेदी नारों के साथ पूरा अंबिकापुर भाजपा में माहौल में रंग गया नामांकन प्रक्रिया में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विशेष रूप से उपस्थित हुए साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने व डॉ केदार गुप्ता भी शामिल हुए कला केंद्र मैदान में सादे रूप से आयोजित आम सभा ओ पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित उपस्थित अतिथियों ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर कहा कि सभी प्रकार की माहौल हमारे पक्ष में दिख रही है साथ ही सरगुजा में जिस तरह से एकजुटता का एक मिसाल जो आज देखने को मिल रहा है निसंदेह हम अंबिकापुर सहित लुण्ड्रा सीतापुर पूरा सरगुजा जिला में भाजपा का कमल खिलाने कामयाब होंगे। वहीं जिले के तीनों प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी बड़े से लेकर छोटे एक एक कार्यकर्ताओं के दम पर हम सभी सामूहिक मेहनत के दम पर मिशन फतेह करने में कामयाब होंगे साथ ही प्रत्याशियों ने आम जनताओं के ऊपर पूरा विश्वास व भरोसा जताते हुए क्षेत्र में हो रहे लगातार विकास से आमजनताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिलने की बात कही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …