डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेंड्री में भारतीय गणित दिवस मनाया गया

  • छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
  • डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल द्वारा 22 दिसंबर को श्रीनिवास श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के उपलक्ष में भारतीय गणित दिवस मनाया गया डीएवी पब्लिक स्कूल जरेली पेंड्री के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा सरगांव नगर पंचायत में एकत्रित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रैली निकाली गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा साहू तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शशि घृतलहरे अतिथि ने पूरा के सरपंच श्री निर्मल दिवाकर श्री महेंद्र कोठारी तथा शिक्षक श्री राजेश भोंसले अनिल जायसवाल इरशाद खान श्रीमती मीना साहू
  • तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे गणित दिवस के साथ ही बच्चों के द्वारा श्री गुरु घासीदास जयंती भी मनाई गई विद्यार्थियों द्वारा सरगांव के प्रमुख स्थानों में रैली निकालकर शिक्षा स्वच्छता तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु नारे लगाए गए अतिथियों इस कार्यक्रम इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथियों ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा गुरु घासीदास जी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया बालिकाओं तथा बालकों के ग्रुप द्वारा
  • पंथी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिस पर दर्शकों के द्वारा बहुत तालियां बजाई गई अतिथियों तथा उपस्थित लोगों ने डीएवी स्कूल के बच्चों के भूरी भूरी प्रशंसा की अंत में प्राचार्य महोदया श्रीमती सुनीता सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को गणित का महत्व बताया तथा बच्चों को प्रेरित किया कि वह भी शिक्षा के माध्यम से समाज व देश का नाम रोशन करें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा साहू जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों के प्रस्तुतियों की प्रशंसा की जनपद सदस्य श्रीमती शशि गिलहरी ने कहा कि हम घासीदास बाबा के संदेशों को आत्मसात करके समाज के कल्याण हेतु हमें कार्य करने चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमाकांत मिश्रा उदयभान साहू निर्मल दिवाकर सुशील यादव राजेश भोंसले राजकुमार यादव अनिल जायसवाल प्रियाकांत मूल्य तथा अन्य शिक्षकों ने विशेष भूमिका निभाई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Step 2: determining your aims and desires

🔊 Listen to this Step 2: determining your aims and desires If you want to …