तख़तपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडेय कर रही है सघन जनसंपर्क

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट (तख़तपुर)

*भाजपा तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी हर्षिता पाण्डेय ने किया ग्रामो का सघन जनसंपर्क।

*छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार कई वर्षों से विकास कार्य कर रही है एवं छत्तीसगढ़ को एक नया रूप प्रदान किया है और अब नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना लिए 2025 तक ने छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है।*

सांसद एवं मंत्री श्रधेय मनहरणलाल पाण्डेय जी के क्षेत्र में किये गये विधुतीयकरण और कोपरा जलाशय निर्माण कार्यो को किया गया याद।*

 

*सकरी- तखतपुर विधानसभा क्रमांक 28 की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता पांडेय् ने आज दिनांक 12 नवंबर 2018 को तखतपुर विधनसभा अन्तर्गत सकरी मंडल के संबलपुरी, पांड, बेलमुण्डी, कोपरा, खरकेना,पथराली, सकर्रा, सघन जनसंपर्के किया

 

*बेलमुण्डी ग्राम के दिलीप कौशिक ने बताया की मेरे पिता बुधराम कौशिक बेलमुण्डी में जब पूर्व सरपंच थे उस समय बेलमुण्डी ग्राम में जो विधुतीयकरण हुआ था। उसका पूरा श्रेय श्रधेय मनहरण लाल पाण्डेय जी के प्रयाशो से ही सम्भव हो पाया था। कोपरा के ग्रामीण बुजुर्गों ने भी स्व. मनहरण लाल पाण्डेय जी को याद करते हुऐ बताया कीकोपरा जलाशय निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।*

*हर्षिता पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा प्रमुख लक्ष्य विकास होना चाहिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं *इसके पश्चात श्रीमती पांडेय् ने सभी ग्राम में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संघन जनसंपर्क किया। सभी स्थानों पर युवाओ, महिलाओं एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ सभी ग्रामो से उन्हें विजय होने का आशीर्वाद मिला एवं सभी ने हर्षिता को विजयी बनाने का का संकल्प लिया।*

*जनसंपर्क में प्रमुख रूप से राजेश तंबोली, बी.आर. महोबिया, लक्ष्मी साहू ,भुनेश्वरी महोबिया,सहोदरा सुर्यवंशी, कृष्ण मुमर कौशिक, विमल दुबे, रामफल निर्मलकर, कौशिक, लेखराम सुर्यवंशी, प्रभात साहू, गोरेलाल तिवारी, रमेश सोनी, ऋषि पटेल, हरीश, बृजेश निर्मलकर, हर प्रशाद कौशिक,दिनेश यादव, विजय कौशिक, ताराचंद साहू, विष्णु यादव, दिलहरन यादव, दुर्गेश दास, होमलाल यादव, देवेश कुमार,राजेन्द कौशिक, अस्वनी सुर्यवंशी, राकेश गुप्ता, राजा, रामकुमार सुर्यवंशी, सीताराम यादव, सुधीर वर्मा, ग्राम के सरपंच पंच एवंअन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे, सभी नुक्कड़ सभाओं में हजारों की तादाद में नागरिक गण उपस्थित रहे।*

Pp

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …