कल निकलेगी तख़तपुर मसीही समाज के भब्य विशाल झांकी व रैली

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

मसीही वेलफेयर युवा समिति तख़तपुर के तत्वाधान में विशाल क्रिसमस रैली व क्राइस्ट जन्मोत्सव की भब्य झांकी का आयोजन तारीख 19/12/18 को समय दोपहर 2:30 बजे से बंगला पारा से प्रारंभ होकर ब्लॉक रोड़ मुख्य मार्ग से होकर महाराणा प्रताप चौक होते हुए तख़तपुर मुंगेली मार्ग से होकर मक्कड़ काम्प्लेक्स के पास से पुराना बस स्टैंड से होकर पुनः उसी मार्ग महाराणा प्रताप चौक तक पहुचकर सांस्कृतिक मैदान टिकरिपारा में समाप्त किया जाएगा ततपश्चात मसीही युवा समिति द्वारा रैली के समापन उपरांत एकता भवन परिसर में मसीही समाज के लोगों के लिए रात्रि भोज की ब्यवस्था रखी गयी है समिति के संरक्षक संकेत शमूएल ने बताया कि इस अवसर पर मसीही समाज के द्वारा यीसु मसीह के जन्म संबंधित अनेक आकर्षक झांकिया के प्रदर्शन के साथ मधुर गीतों से परमेश्वर के महिमा करते हुवे झांकिया तख़तपुर नगर में भब्य रैली निकाली जायेगी आयोजन को सफल बनाने में ,, संकेत शमूएल,समित शमूएल,मनीष प्रसाद, राजू जार्ज,अमित स्काट,आवेश जान,बबला मसीह,अरुण मसीह,रिजर्ड राज,अमरजीत पन्ना,गोमेद दास, आशीष प्रसाद, अभिषेक मसीह,अभिषेक घोष, मुकेश मसीह,शैलेन्द्र वैलेश,रिशु राज बंशल शमूएल दास के साथ प्रार्थना रेव्ह आशीष वानी, रेव्ह आशीष दान रेव्ह हारून मसीह से सम्पन किया जाएगा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …