नगर पालिका परिषद तखतपुर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने जनता की आवाज उठाई अनेक समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 

वार्ड क्रमांक 7 हनुमान मंदिर के पास निर्मित गुणवत्ता विहीन सीसी रोड को तोड़कर फिर से निर्माण कराने नगर में चल रहे समस्त  अमानक  एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाने तथा उक्त कार्यों का समाप्त भुगतान रोकने एवं निर्माण कार्यों का उच्च मानक एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने बाबत सौंपा ज्ञापन 

नगर पालिका परिषद तखतपुर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका तखतपुर के वार्ड 7 पुराना थाना हनुमान मंदिर के पास विगत 3 माह पूर्व नगरपालिका के  द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है उक्त निर्माण कार्य कमजोर एवं गुणवत्ता विहीन होने के संबंध में कार्यालय में कार्यरत अभियंता को अवगत कराते हुए आपत्ति दर्ज कराने पर सिसी रोड को पुनः गुणवत्ता युक्त बनाने का आश्वासन दिया गया किंतु तीन माह व्यतीत होने के बाद भी पुनः निर्माण अथवा किसी प्रकार से सुधार कार्य नहीं कराया गया है नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्यों पर रोक नहीं लगाने तथा नगर विकास में रुचि नहीं लेने के कारण मेरे स्वयं के वार्ड के अलावा अन्य वार्डों के पार्षदों की प्रतिष्ठा एवं छवि धूमिल हो रही है

संबंधित ठेकेदार द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में अनेक निर्माण कार्य किया जा रहा है गुप्ता ठेकेदार द्वारा नगर में जितने भी कार्य किया जा रहा है सभी कार्य मानक एवं उपभोक्ता से कोसों दूर है अतः नगर एवं जनहित में इन के समस्त कार्य एवं भुगतान  को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु निवेदन पत्रनगर  अध्यक्ष एवं सीएमओ की ओर तत्काल प्रभाव से उचित करवाई हेतु सादर प्रस्तुत किया गया साथ ही वार्ड क्रमांक 7 के समस्त कार्य आदेश वित्त निर्माण कार्यो जैसे पुरानी हरी सी सी रोड एवं नाली मकर कांप्लेक्स के पीछे आरसीसी नाली के साथ अन्य समस्त निर्माण कार्य को तत्काल ही मानक एवं गुणवत्ता युक्त कार्य कराने तथा वार्ड के महामाया मोहल्ला सीसी रोड व अन्य निर्माण कार्य से संबंधित आवेदनों को सुकृत कर समय सीमा मैं निर्माण कार्य पूर्ण हो कल संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निवेदन पत्र सादर प्रस्तुत किया गया उक्त आशय  की जानकारी नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के द्वारा दिया गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …