तख़तपुर नगर में हो रहे दुर्धटनाओ को रोकने भाजपा युवा नेता के पूरे टीम,थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को ज्ञापन देकर ,समस्याओं को समाधान शीघ्र करने की किया मांग

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

तखतपुर शहर मुख्य मार्ग में हो रहे दुर्घटनाओं से चिंतित युवाओं का फूटा गुस्सा*

* थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को ज्ञापन सौपकर समस्याओं को दुरुस्त करने की गई मांग,

ज्ञात हो कि तखतपुर शहर के मुख्य मार्ग में हो रहे दुर्घटनाएं जो दिनो दिन और अपने चरम सीमा पर पहुंचती जा रही है ।

भाजपा युवा नेता प्रमोद ठाकुर ने बताया की-
तखतपुर मुख्य मार्ग पर स्थित मुख्य मेन मार्केट होने के कारण रोजमर्रा जीवन में मुख्य मार्ग में आवाजाही के चक्कर में काफी हलचल व भीड़ रहती है उस बीच में बड़ी-बड़ी लोडेड वाहन जब मुख्य मार्ग में प्रवेश करती है तो सकरे रोड होने के कारण ट्रैफिक जाम व एक्सीडेंट जैसी समस्याएं आम सी बात हो गई है

अतः थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर भारी वाहनों को बाईपास रोड से एंट्री व एग्जिट कराया जाए इसकी मांग की गई

अतः मुख्य मार्ग में फुटकर व्यापारी रोड ऊपर अपना व्यवसाय करते हैं जिसके कारण पूरे ट्रैफिक जाम हो जाता है जो अंतिम रूप में दुर्घटनाओं को अंजाम देती है युवाओं द्वारा थाना प्रभारी से फुटकर व्यापारियों को उचित जगह मुहैया कराकर मुख्य मार्ग की समस्या को दुरस्त करने की मांग की गई
ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेता प्रमोद ठाकुर, शुभम पांडेय, कान्हा पाठक राजकुमार साहू सुजल मिरि, अखिल यादव ,अतुल निर्मलकर ,किशोर कुंभकार संदीप शर्मा, मोहन पांडे ,विकाश देवांगन , नमन गुप्ता, मनीष दुबे आशू दिवेदी , गोपी निर्मलकर नीरज यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …