तख़तपुर थाना प्रभारी किरण राजपूत के कारवाही से शराबी हो या कोचिये,अवैध गांजा धंधव सट्टा वाले हो गए है बेचैन

तख़तपुर (छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट)

आज देखा जाय तो नशे के लत व  अवैध धंधा से  लोग कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लालच में अपराध करने से नही चूक रहे  है

परंतु थानां तख़तपुर में जब से थानां प्रभारी किरण सिंह राजपूत पदस्थ हुई है तब से अनेक कारवाही के साथ शराब,गांजा सट्टा जैसे  अपराध करने वाले  अपराधियो में हड़कम सा मच गई है ।आज इसी तरह  से तीन प्रकरण सामने आया है  आरोपी मालिक राम मरकाम पिता मेघउ राम मरकाम उम्र 35 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूना पारा अरबी के पास से बांधकर वाले प्लास्टिक जरकिन में 2 लिटर हाथ भट्टी का बना हुआ शराब एवं शराब बिक्री के रकम ₹160 जप्त आबकारी एक्ट के तहत  धारा 34,36 के तहत कार्यवाही किया गया  ,इसी क्रम एक ऎसा मामला  सामने आया कि घर के बाड़ी में  लगा  रखे थे गांजा के पौधे मुखबिर के सूचना अनुसार  ग्राम विचारपुर कापा   थानां तख़तपुर निवासी आरोपी सुदामा कुर्रे पति मनमोहन कुर्रे उम्र 40 वर्ष जो अपनी  घर के बाड़ी में  लगे एक नग  मादक पदार्थ का गांजा का पौधा को गवाह जे समक्ष उखड़वाकर  विधिवत कब्जा में लेकर   गिरफ्तार कर धारा 20 बी NDPS ACT के तहत अपराध   पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,

अन्य घटना पर मुखबिर की सूचना पर बड़े बाजार के पास टाटा 407 वाहन क्रमांक cg10 4853 के चालक मनोज शर्मा पिता सुंदर लाल 33 साल निवासी ग्राम पूरा थानां तख़तपुर  को वाहन में 11 क्विंटल 60 किलो  स्क्रैप (कबाड़ ) भरा पकड़ा गया जिसे धारा 41(1-4)जा.फौ 379 ipc की तहत कार्यवाही की गई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …