तख़तपुर के कैलाश नगर के शिवमंदिर में महिलाये तीज व्रत पर पूजा
रचना कर बताई व्रत की महत्ता।
भगवान शिव पार्वती की महत्व को दर्शाती है यह पर्व।
महिलाये रखती है निर्जला व्रत।
ऐसा मान्यता है शिव जी करते है मनोकामना पूरा।
तख़तपुर शहर के कैलाश नगर के महिलाये तीज व्रत के पूजन हेतु शिव मंदिर में एकत्रित हुए जिसमे जनपद अध्यक्ष नूरिता प्रदीप कौशिक उपस्थित रही इस अवसर पर महिलाये दो तीन दिन पूर्व से तैयारी में लगी रहती है इस मौके पर सभी बेटियो को आने माता पिता के घर जाने की अवसर प्राप्त होती है वे बड़े उत्साह के साथ व्रत रख कर अपनी मनोकामना पूरा करती है इस मौके पर श्रीमती कौशिक ने बताया कि यह तीज व्रत के पर्व आदि से काल से चलती आ रही है माना जाता है कि पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती शिव जी को पाने के लिए यह व्रत रखी तब से यह पर्व चलते आ रही है ।इसी का अनुकरण करते हुवे सभी महिलाये अपनी सोहाग के रक्षा के कामना भी करती है इस व्रत को श्रद्धा के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूरा किया जाता है जिसका फल शिव जी अवश्य कर के देते है अतः इस तीज पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है