बरेला चेकपोस्ट में दिखा पूर्णतः लॉक डाउन का असर,, लोगों को वापस होना पड़ा उल्टे पांव,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बरेला चेकपोस्ट पर  तहसीलदार  मायानंद चंद्रा ने  लॉक डाउन के शक्ति के साथ पालन कराने कस ली है कमर,,

मुंगेली:-कोरोना महामारी के मद्देनजर मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर ,, आज दिनाँक/1/5/2020 अपरान्ह 4 बजे से मुंगेली जिला क्षेत्र में पूर्णतः लॉक डाउन घोषित किया गया है,, ,,

बरेला चेकपोस्ट के पास विगत माह से लगातार लॉक डाउन के परिपालन हेतु , संबंधित अधिकारी कर्मचारी पुलिस टीम के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है,,
दिनाँक 27/04 /2020 से बरेला चेकपोस्ट का कमान तहसीलदार मायानंद चंद्रा के आते ही बारीकी से पूछताछ किया जा रहा है, आज जब अपरान्ह 4 बजे से पूर्ण लॉक डाउन लागू होने के बाद तहसीलदार उपस्थित होकर पुलिस टीम के साथ हरेक आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,, लॉकडाउन के पालन व सुरक्षा, बचाव के साथ मास्क लगाकर रहने की हिदायत दी जा रही है इस दौरान थाना प्रभारी जय कुमार राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम से सुलेन्द्र कुमार कोसले,दुर्गेश कुमार यादव,ज्वाला प्रसाद हिंडोरे, के साथ ग्राम पंचायत बरेला सरपंच कृष्णा यादव के साथ वॉलेंटियर अतुल गुप्ता के साथ रोजाना सभी वालेंटियर उपस्थित होकर  सेवाएं  देे रहे है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …