छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर नगर पालिका परिसद के 15 वार्डो में सफाई ब्यवस्था लचर,, परमेश्वरी सरोवर के पास जनकपुर मुख्य मार्ग के नाली हो जाती है नदी में तब्दील ,, अनेक वार्डो में घर बना रहे लोगो ने गिट्टी,रेत के ढेर लगा कर मार्ग को रोक रखा है ,वही रीत गिट्टी बिखर कर नालियों में जा घुसता है तब कचड़े में होता है इजाफा नाली बन जाता है बांध,,इन सब मुद्दो को कई बार नेता प्रतिपक्ष पार्षद ईश्वर देवांगन ने खटखटाया नगर पालिका परिषद के दरवाजा,, पुनः सौपा गया ज्ञापन,,
तखतपुर :- नगर पालिका परिसद में सभी 15 वार्ड में सफाई व्यवस्था अत्यंत ही लचर एवं अराजक हो गई है। जिसके कारण नगर के हर चौक चौराहों पर गंदगी एवं कचरे का ढेर लग गया है, तथा नालियां पूर्व की भांति कचड़ो से पटने लगा है ।परिणाम स्वरुप गांव में प्रदूषण के साथ सभी वार्ड के निवासी इन दिनों मच्छरों के आतंक से परेशान हैं ।नगर के सड़क एवं नालियों में व्याप्त गंदगी एवं इससे होने वाले मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं ।नगर में सफाई का अभाव एवं मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण मच्छरों को पनपने का अवसर मिल रहा है । फौरी में उपाय के तौर पर नगर पालिका में स्थित फागिंग मशीन से मच्छर नाशी दवा एवं लार्वा जनित स्थानों पर डीडीटी पाउडर आदि का छिड़काव किया जाना अति आवश्यक है। नगर के अनेक वार्ड जहां गरीब एवं निम्न तबके के लोग निवास कर रहे हैं जिनके पास मच्छर भगाने तथा बचने के उपाय अंश मात्र भी नहीं है, उनके स्वास्थ्य पर गंभीर हानि होने की आशंका है। जिसमें मलेरिया एवं डेंगू बुखार से लेकर स्वास्थ आंख ,सिर दर्द ,नाक ,गला संबंधित परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है ।विगत 8 दिनों से डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य ठप्प रहा है। जिससे घरों का कचड़ा सड़कों में आ गया है। कार्यालय नगर पालिका तखतपुर द्वारा निर्मित उक्क्त व्यवस्था देश एवं प्रदेश में संचालित स्वच्छ भारत मिशन को चिढ़ाता हुआ प्रतीत हो रहा है। तत संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आरंभ से ही रुचि नहीं लिया जाना नगर वासियों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु विशेष कार्य योजना तैयार करने के साथ मिशन क्लीन सिटी योजना को गंभीरता से लागू किया जाना अति आवश्यक है। इसमें शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड में ब्रांड अम्बेसडर अर्थात सफाई दूत का चयन स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लेकर लोगों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाना व नगर में सफाई प्रतियोगिता आयोजित किया जावे ।
नगर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु बचाव के उपायों पर संज्ञान लिया जाना आवश्यक है। जिसमें नगर के सभी वार्डों में नालियों कचरे के ढेर की सफाई हेतु सगन एवं विशेष अभियान चलाने स्थान विशेष पर पानी के जमाव को रोकने अन्य परिणामदायी असरकारक उपायों की जरूरत है ।इन सब विषयों पर माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तखतपुर व श्रीमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद तखतपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमे नेता प्रतिपक्ष पार्षद ईश्वर देवांगन ने स्पष्ट तौर पर भाजपा पार्षद जनहित में आंदोलन के लिए बाध्य होने को बात कही जिसकी समस्त जवाबदारी निकाय प्रमुख की होगी ।